Shyaries ka Najarana..

एक ही विषय पर 5 महान शायरों का नजरिया ....

1- ग़ालिब :
"शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता जहाँ ख़ुदा नहीं।"

2- इक़बाल :
"मस्जिद ख़ुदा का घर है, पीने की जगह नहीं ,
काफिर के दिल में जा, वहाँ ख़ुदा नहीं।"

3- फ़रज़ :
"काफिर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर,
खुदा मौजूद है वहाँ, पर उसे पता नहीं।"

4- वासी :
"खुदा तो मौजूद दुनिया में हर जगह है,
तू जन्नत में जा वहाँ पीना मना नहीं।"

5- साक़ी :
"पीता हूँ ग़म-ए-दुनिया भुलाने के लिए,
जन्नत में कौन सा ग़म है इसलिए वहाँ पीने में मजा नही।"

6- एडमिन :
ला भाई दारू पिला, बकवास न कर, ..
जहाँ मर्ज़ी वही पिएंगे, भाड़ में जाएँ पांचो
😂😂😂😂😂

Love vs Exam

Love v/s Exam

Love-
हजारो ख़याल आते है,
जिन्हें शब्दों में नही लिख पाते.😳



Exams-
हजारो शब्द लिखने पड़ते हे,
जो खयालो में भी नही आते.😳
😂😉😛

China Dil

‪#‎लगता‬ है ‪#‎खुदा‬ ने ♡‪#‎दिल‬♡ बनाने का ‪#‎काँन्ट्रेक्ट‬
‪#‎चाईना‬ को दे दिया है
.
.आज कल ‪#‎बहुतटूट‬ रहे हैं...🤔

World T20 World Cup 2016 Ghayal Aashiq

West Indies.: hamare pass "Gayle" hai.....


Pakistan+Bangladesh+ Australia: abe.. Unke pass "Ghayal" Aashiq hai....

T20 World Cup 2016 with Wine 🍷

10 देशों का टी-20 घमासान पर सेमीफाइनल में पहुंचा कौन..?!?
दारु...!!! 樂邏樂
आप ही देख लीजिये।
W :- West indies
I  :- India
N :- New zealand
E :- England
WINE  पियो...मस्त रहो।
邏

आजकल बहुत चल रहा है।।😂😂

उधर पाकिस्तानी आर्मी बॉर्डर पर इंडियन आर्मी से पूछ रही है..
.
.
.
.
.
.
.
कि ये कोहली कहीं फॉग का भाई तो नही है, आजकल बहुत चल रहा है।।

जन्म झाल्यावर आई जेव्हा डोक्यावरून हाथ फिरवते तेव्हा आपल्या डोक्यावर केस यायला सुरवात होते...!
:
:
:
:
:
:
:
:
:
आणि लग्न झाल्यावर जेव्हा बायको डोक्यावर हाथ फिरवते तेव्हा केस गळायला सुरवात होते...!
:
प्रभु तेरी माया कोई समज नही पाया कही धुप कही छाया...!
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

Good night sms

दुनिया मे रह के सपनों मे खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नही होता तो Dont Worry,
चद्दर-तकीया लो और सो जाओ…
Good Night !

Nice Thoughts

🌸🌿🍃🍂🍂🍃🌿🌸
🌹फूलो की तरह
      मुस्कुराते रहिये ...😊
🐝भंवरों की तरह
      गुनगुनाते रहिये ...
😷चुप रहने से रिश्ते भी
      उदास 😒हो जाते है ...
कुछ उनकी सुनिये👂🏻
      कुछ अपनी सुनाते रहिये...
भूल जाइये शिकवे शिकायतों
      के पलों को ...👯
और ...
🏃🏼छोटी छोटी खुशियों के
      मोती लुटाते रहिये ...

🌸🌿🍃"सुप्रभातं"🍃🌿🌸

Funny Dosti SMS

हम दुआ करते हैं खुदा से;
कि वो आप जैसा दोस्त और ना बनाए;
एक कार्टून जैसी चीज़ जो हमारे पास है;
कहीं वो भी कॉमन ना हो जाए!

T20 World Cup 2016 Jokes Virat kohali and Anushka Sharma

Dhoni comes in 14th over
Kohli : dhoni bhai, bahut run banaane hai
Dhoni : abey run tereko banane hai. Mai to winning shot maarne aaya hu

 Anushka to Virat..
Tujh me rab dikhta h..yaara m kya karu...
Virat- ball m tu dikhti h...yaara ..m kya karu

Excellent poem by Gulzar... appreciate and enjoy...

ऐ उम्र !
कुछ कहा मैंनें,
पर शायद तूने सुना नहीं...
तू छीन सकती है बचपन मेरा,
पर बचपना नहीं...!!!

हर बात का कोई जवाब नहीं होता
हर इश्क का नाम खराब नहीं होता...
यूँ तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले
मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता...

खामोश चेहरे पर हज़ारों पहरे होते हैं
हँसती आखों में भी ज़ख़्म गहरे होते हैं
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं...

किसी ने खुदा से दुआ माँगी,
दुआ में अपनी मौत माँगी,
खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दूँ मगर,
उसे क्या कहूँ जिसने तेरी ज़िंदगी की दुआ माँगी...

हर इन्सान का दिल बुरा नहीं होता
हर एक इन्सान बुरा नहीं होता
बुझ जाते हैं दीये कभी तेल की कमी से...
हर बार कुसूर हवा का नहीं होता !!!

   -  Happy Morning !

Funny Shayaries in Hindi

सितम ढाने की हद होती है;
पास ना आने की रूठ जाने की हद होती है;
एक SMS तो कर दे जालिम;
पैसे बचाने की भी हद होती है!

मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता;
इस दुनिया के बाशिंदों को इकरार अच्छा नहीं लगता;
जब तक लड़का भगा नहीं ले जाए लड़की को;
तब तक लोगों को प्यार सच्चा नहीं लगता!

हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो;
हर इंसान को अपना बनाते रहो;
जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड;
तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो!

Jokes happened at baar

😀😀😀बार में दो लोग पी रहे  थे,
उसमें से एक पूरा टून्न हो गया था.
वह पहले वाले से बोला- यार तेरी माँ बहुत सुंदर है रे,
मुझे वो बहुत अच्छी लगती है,
मरता हूँ उस पर,
इस उम्र में भी एकदम
हीरोइन दिखती है रे..
.
बार में सन्नाटा पसर गया...
लोग सोचने लगे अब ये पहला क्या करता है.?
...
पहला वाला उठा और बोला -
..
..
..
..
..
घर चलो...
आपको दारु चढ़ गई है..... "पापा"...😜😜😜

Hindi Status

बस इन्सान ही है जो किसी से मिलता जुलता नहीं,,
वरना ज़माना तो भरपूर मिलावट का चल रहा है....

बहुत याद आते है

😊
: मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं.

मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

सारे यार गुम हो गये हैं
"तू" से "तुम" और "आप" हो गये है

मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

धीरे धीरे उम्र कट जाती है
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है
और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है ...
- किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते, फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते ...

- जी लो इन पलों को हस के दोस्त,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते ... !!!
😊 😊 😊

Nice Collections of Sms in Hindi

Bahut hi dheere dheere aaram se padhiye,  u will feel delighted.
Collection of Best messages :

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌मशवरा तो खूब देते हो
"खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है  एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखो
रु पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ..
😃 💐

मेरा नकली नोट भी चल गया..

एक औरत सड़क पर गोद में अपने बच्चे को लेकर रोये जा रही थी,
अपने पप्पू ने उसे रोक कर उसके रोने का कारण पूछा..
.
औरत बोली - "बच्चा बीमार है और दवा के लिए पैसे नहीं है"
.
पप्पू ने जेब से 1000 💶 का नोट दिया और कहा कि - "जाओ जाकर दवा करवाओ
और बच्चे के लिए फ्रूट और 🍼दूध भी ले लेना, बाकी जो बचे मुझे लाकर लौटा देना यहीं खडा हूँ मै"
.
थोड़ी देर बाद औरत आई और 800 💷 रूपये लौटाती हुई बोली कि 100 💶 डाक्टर ने लिए, 80 के फ्रूट और 20 💷 का 🍼दूध आया।।
.
पप्पू खुश हुआ और सोचने लगा कि "नेकी कभी बेकार नहीं जाती"
डाक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे को दवा, 🍼दूध और फ्रूट भी मिल गए
.
और
.
.
.
मेरा 💶नकली नोट भी चल गया....
😅😛😀 पप्पू kabhi nahi sudhar sakata 😀

"कोहली"

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पाकिस्तान अब कश्मीर की बजाय "कोहली"
माँग रहे है😂😂😂😂

Great Words

" दर्द  "
सभी  इंसानो  मे है मगर ... 
कोई  दिखाता है  तो ...
कोई  छुपाता है .....

 🌹" हमसफर "
सभी  है  मगर ...
कोई  साथ  देता है  तो ...
कोई  छोड  देता है .....

🌹 " प्यार  "
सभी  करते  है  मगर ...
कोई  दिल  से  करता  है  तो ...
कोई  दिमाग  सें  करता  है

🌹" दोस्ती  "
सभी  करते  है  मगर ...
कुछ लोग  निभाते हैं ..
कुछ  लोग आजमाते हैं
         
🌹 " रिश्ता  "
कई लोगों  से  होता  है, मगर ...
कोई  प्यार  से  निभाता  है  तो ...
कोई  नफरत  से  निभाता  है ..

🌹" अहसास  "
सबको  होता  है  मगर ...
कोई  महसूस करता  है  तो ...
कोई  समझ नही पाता .

🌹" जिंदगी "
सभी  जीते  है , मगर ...
कोई  सबकुछ आने के 
बाद  भी  दुखी  रहते है ,  तो ...
कोई  लुटाके खुश  रहते है ......🌹💐

Interesting notice boards:

Forest Dept:
"Shoot the bird with camera not with Gun..."

Traffic Dept:
"Donate blood, But not on Roads..."

Petrol Pump:
"No smoking" " Your life may be worthless but our petrol is Costly"

And Finally!!

Hospital Board:- 
"If you still want to continue looking @ girls, even after your Death "DONATE YOUR EYES" 😜

शायरी सुनाओ

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली
शायरी सुनाओ

छात्र- मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटीपे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और
मैं मरता हूं छोटी पे!!!

Nice Lines

आगे सफर था और पीछे हमसफर था..



रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..


।।

मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..




ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...





मुद्दत का सफर भी था और बरसो
 का हमसफर भी था



रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....





यूँ समँझ लो,

प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...






पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.






बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!






वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!






सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।






"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!






"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,

पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
 वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....




अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. ......





लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या ब                               नना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.
।।
“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...

बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!

Great Children😃😃

टीचर : भारत से विदेश  जाने वाली  पहिली महिला कौन थी?

चंटू : सीता MATA, श्रीलंका गई थी.😜

😃😃😃😃😃😃😃

टीचर अभी भी बेहोश है.😱

राजा हरिचन्द्र

राजा हरिचन्द्र की पत्नी ने उनसे कभी नहीं पूछा होगा की..
.
..
...
में कैसी लग रही हूँ,..वर्ना..
.
.
.
राजा हरिचन्द्र भी कभी सत्यवादी ना रहेते..
.
.
.
चाणक्य ने रफ काफी में लिखा था..(^_-)😜😜😜

Happy Holi.

Pyar hai to College Mast ,
Sugar hai to Coffee Mast,
Love hai to Life Mast,
Dream hai to Night Mast,
 Aur color hai to Holi Mast!..
Happy Holi.  

Good Night SMS

निकल गया है चाँद और निखर गये सितारे ,
सो गये हैं पंछी और सुन्दर हैं नज़ारे ,
सो जाओ अब आप भी और देखो ,
सपने नये निराले . Good Night.

संडे स्पेशल मतलब क्या?

2)एक भेलपुरी वाले का मेनू:
.
.
.
1) भेलपुरी 10 रू
.
2) स्पेशल भेलपुरी 12 रू
.
3) व्हेरी स्पेशल भेलपुरी 15 रु
.
4) एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 16 रु
.
5) डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 20 रु
.
6) संडे स्पेशल भेलपुरी 25 रु
(सिर्फ रविवार) .
.
.
भेलपुरी की अलग अलग टेस्ट चखने के लिए मैं रोज एक अलग भेलपुरी खाने लगा।
.
.
.
पर जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि, हर एक भेलपुरी की एक ही टेस्ट है।
.
.
.
आखिरकार एक दिन मैने उससे इस का कारण पुछा, "हर एक भेल की एक जैसा टेस्ट है?"
.
.
.
भेलवाला: भेलपुरी मतलब भेलपुरी. . . सिर्फ 10 रु.
स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच धोया हुआ।
.
.

.
व्हेरी स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच और प्लेट, दोनों ही धोये हुए।
.
.
.
एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब भेल देने से पहले हात धुले हुए।
.
.
.
डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब पीने का साफ पानी अलग से दिया जाता है।
.
.
.
इतना बोलकर वह चुप हो गया।
.
.

.
मैं: फिर संडे स्पेशल मतलब क्या?
.
.
.
भेलवाला: संडे को मैं नाहता हूँ, इसलिए संडे स्पेशल अलग से।

माँ-बाप का कर्ज हम कभी नही चूका सकत..

एक औरत थी,
जो अंधी थी,
जिसके कारण उसके बेटे को
स्कूल
में बच्चे चिढाते थे,
कि अंधी का बेटा आ गया,
हर बात पर उसे ये शब्द
सुनने
को मिलता था कि "अन्धी
का बेटा" .
इसलिए वो अपनी माँ से
चिडता था . उसे
कही भी अपने
साथ लेकर जाने में
हिचकता था
उसे नापसंद करता था..
उसकी माँ ने उसे पढ़ाया..
और उसे इस लायक बना
दिया की वो अपने पैरो
पर
खड़ा हो सके..
लेकिन जब वो बड़ा आदमी
बन
गया तो अपनी माँ को
छोड़
अलग रहने लगा..
एक दिन एक बूढी औरत
उसके घर
आई और गार्ड से बोली..
मुझे तुम्हारे साहब से
मिलना है जब गार्ड ने
अपने मालिक से
बोल तो मालिक ने कहा
कि बोल
दो मै अभी घर पर नही हूँ.
गार्ड ने जब बुढिया से
बोला कि वो अभी नही
है..
तो वो वहा से चली
गयी..!!
थोड़ी देर बाद जब लड़का
अपनी कार से
ऑफिस के लिए
जा रहा होता है..
तो देखता है कि सामने
बहुत भीड़
लगी है..
और जानने के लिए कि वहा
क्यों भीड़
लगी है वह
वहा गया तो देखा उसकी
माँ वहा मरी पड़ी थी..
उसने
देखा की उसकी मुट्ठी में
कुछ है उसने जब
मुट्ठी खोली तो देखा की
एक
लेटर जिसमे यह
लिखा था कि बेटा जब तू
छोटा था तो खेलते वक़्त
तेरी आँख में सरिया धंस
गयी थी और तू
अँधा हो गया था तो मैंने
तुम्हे
अपनी आँखे दे दी थी..
इतना पढ़ कर लड़का जोर-
जोर से
रोने लगा..
उसकी माँ उसके पास नही

सकती थी..
दोस्तों वक़्त रहते ही
लोगो की वैल्यू
करना सीखो..
माँ-बाप का कर्ज हम
कभी नही चूका सकत..
हमारी प्यास का अंदाज़
भी अलग है
दोस्तों,
कभी समंदर को ठुकरा देते
है,
तो कभी आंसू तक पी जाते
है..!!!
"बैठना भाइयों के बीच,
चाहे "बैर" ही क्यों ना
हो..
और खाना माँ के हाथो
का,
चाहे "ज़हर" ही क्यों ना
हो..!!...

चाँद 🌙 मामू & जानू

चाँद 🌙भी कया अजीब चीज है
ज़ालिम...
बचपन में "मामू"🌝और जवानी में
"जानू"🙎🏽 नजर आता है।

दोस्त की जरूरत

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है......

तुम हो, तुम हो

फिजाओं में तुम हो
घटाओं में तुम हो
हवाओं में तुम हो
बहारों में तुम हो
धूप में तुम हो
छाँव में तुम हो
अब तुम ही बताओ मेरी जान
क्या तुम किसी भूत से कम हो.

Happy Holi...

🔴लाल रंग आपके गालों के लिए. .
⚫काला रंग आपके बालों के लिए. .
🔵नीला रंग आपकी आँखों के लिए. .
🌼पीला रंग आपके हाथों के लिए. .
🌸गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए. .
⚪सफ़ेद रंग आपके मन के लिए. .
✳हरा रंग आपके जीवन के लिए. .

होली के इन 🔴⚫🔵🌼सात🌸⚪✳ रंगों के साथ.
आपके पूरे  ग्रुप परिवार को रंग भरी शुभकामनाएँ।
Happy Holi 😊

बेटा बाप से : "पापा, गांधीजी क्या बहुत बड़े चोर या बेवड़े थे"?

बाप : "अरे नहीं नहीं बेटा, वो तो बड़े ही नेक और शरीफ़ इंसान थे। मगर तुम ऐसा क्यूँ पूछ रहे हो"?

बेटा : "तो फिर उनकी बर्थडे पर बैंक और दारू की दुकानें बंद क्यूँ रखते हैं"?

बाप : "तेरे चरण कहाँ हैं पुत्र" 😆😂😳

Interesting notice boards:

Forest Dept:
"Shoot the bird with camera not with Gun..."

Traffic Dept:
"Donate blood, But not on Roads..."

Petrol Pump:
"No smoking" " Your life may be worthless but our petrol is Costly"

And Finally!!

Hospital Board:- 
"If you still want to continue looking @ girls, even after your Death "DONATE YOUR EYES"

मोदी सरकार ने बनाया नया कानून

मोदी सरकार ने बनाया नया कानून
Beautiful लड़कियों
और
Handsome लड़कों
पर पर्सनालिटी टैक्स लगेगा

हँसो मत .....
मुझे पता हे आप बच गए
पर मेरी तो वाट लग गई ना।

Hindi Shero Shayari

हथेली पर रखकर नसीब,
तु क्यो अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है

सीख उस समन्दर से,
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है"!!!

WHATSAPP Status | Facebook Status

टा👶🏻 तूने जो #पटा रखी है
वो हमने👨🏻 हमारी #life से  #हटा रखी है 😏

छोरी तो ऐसी पटाऊंगा जो Bullet चलाती हो, Activa चलाने वाली पे तो दुनिया मरती है.

छोटी🏼सी उम्र में इतनी👬 हैसियत बनाली है!! कि मेला 🎠लग जायेगा उसदिन शमशानमें..! जिस दिन हम🏼चले जायेंगे आसमान⛅में………🤗

ROMANTIC STATUS IN HINDI

ραρα कहते है ♡ तु#ηαlαγακहै..
☆# dοsτ कहते है कि तु ♡ηαγακ हे..‪#‎dushmanकहतेहैकि‬ तु ♡‪#‎κнαlηαγακ‬ है.♡‪#‎aur‬ ‪#‎आयटमकहती‬ है की
☆ तु ѕιяf ♡मेरे ही#lαγακहै...

दोस्त मिला इतना प्यारा

"सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा,"

Funny SMS in HINDI Font

"मेरे प्यार को बेवफाई का नाम दे गई, मेरे दिल को यादों का पैगाम दे गई, मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तो जालिम झंडू बाम दे गई."

"कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को…. कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को…. कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को…. न्यूक्लीयर पावर का जमाना है, बम से उड़ा दो साले को…."

"ऐ दोस्त मत कर हसीनाओं से मोहब्बत वह आँखों और बातों से वार करती हैं मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है वो मुझसे भी प्यार करती है."

"खुद को कर बुलंद इतना कि
हिमालय की चोटी पर जा पहुँचे
और खुदा तुमसे पूछे
अबे गधे, अब उतरेगा कैसे?"


खतरनाक हथियार

कभी भी अच्छे इंसान से दुश्मनी मत करो .

क्यूँ कि जब एक खूबसूरत आइना टूट जाता हैं

तो खतरनाक हथियार बन जाता हैं.... 💔

" स्वाभिमान " और " अभिमान "

ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी
एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया
वह बैल घंटों ज़ोर -ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं।
अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चूका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ।
किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी।
जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया।
सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया....
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था।
जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर बाहर भाग गया।
ध्यान रखे
आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी जैसे कि ,
आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा
कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा
कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे...
ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गंदगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है।
सकारात्मक रहे
सकारात्मक जिए...
बहुत सुन्दर सन्देश
इंसान के अंदर जो समा जायें वो
" स्वाभिमान "
और
जो इंसान के बहार छलक जायें वो
" अभिमान "
: समझदार व्यक्ति वह नहीं जो ईट का जवाब पत्थर से दे ।
समझदार व्यक्ति वो हैं जो फेंकी हुई ईट से अपना, आशियाना बना ले..

दिमाग की बत्ती...

मैगी के बाद मेन्टोस की भी जांच होनी चाहिए...
कितनी खा चूका हूँ लेकिन,
दिमाग की बत्ती...
आज तक नहीं जली।

~ पप्पू 🙄🤔😰

Hindi Whatsapp Status

हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे. कि तुझे दुनियां से छीन लूं, लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले.. इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया..!


समझदार आदमी

स्वामी विवेकानंद ने कहा था
"समझदार आदमी से की गयी
कुछ मिनिट की बात
हज़ारो किताबे पढ़ने से कही
बेहतर होती है।"

· ٠ • पापा की परी • ٠ ·

 ٠ • पापा की परी • ٠ ·

एक लड़की थी
रात को office से

वापस लौट रही थी
देर भी हो गई थी...

पहली बार ऐसा हुआ
और काम भी ज्यादा था

तोTime का पता ही नहीं चला
वो सीधे auto stand पहुँची..

वहाँ एक लड़का खड़ा था
वो लड़की उसे देखकर

डर गई कि कहीं उल्टा सीधा
ना हो जाए तभी वो लड़का

पास आया और कहा - बहन तू
मौका नहीं जिम्मेदारी है मेरी

और जब तक तुझे कोई गाड़ी
नहीं मिल जाती

मैं तुम्हे छोड़करकहीं नहीं जाऊँगा
don't worry...

वहाँ से एक auto वाला
गुजर रहा था

लडकी को अकेली लड़के के साथ देखा
तो तुरंत auto रोक दिया

और कहा - कहाँ जाना है
मैडम ??.--आइये

मैं आपको छोड़ देता हूँ
लड़की auto में बैठ गई।

रास्ते में वो auto वाला
बोला - तुम मेरी बेटी जैसी हो ।

इतनी रात को तुम्हें अकेला देखा
तो auto रोक दिया।

आजकल जमाना खराब है ना
और अकेली लड़की मौकां nhi
जिम्मेदारी होती है।

लड़की जहाँ रहती थी
वो एरिया आ चुका था।

वो auto से उतर गई
और auto वाला चला गया।

लेकिन अब भी लड़की को
दो 2 अंधेरी गलियों से होकर गुजरना था

वहाँ से चलकर जाना था
तभी वहाँ से साईकल वाला गुजर रहा था

शायद वो भी काम से
वापस घर की ओरजा रहा था

लड़की को अकेली देखकर
कहा - आओ! मैं तुम्हें घर तक छोड़ देता हूँ

उसने एक टोर्च लेकर उस लड़की के साथ
अंधेरी गली की और निकल पड़ा

वो लड़की घर पहुँच चुकी थी।
आज किसी की

बेटी,बहन सही ✔ सलामत
घर पहुँच चुकी थी।

मेरे भारत को तलाश है
ऐसे 3 तीन लोगों की -
1.) वो लडका जोauto stand पर खडा था।
2)वो auto वाला।
और.3) सायकिल वाला।

जिस दिन ये तीन लोग मिल जाएंगे
उस दिन मेरे भारत में
रेप होना बंद हो जाएगा

तभी आएंगे अच्छे दिन।।
और अछी राते

कसम है आपको आपकी Sister या माँ की

अगर आपने ईस पोस्ट को
सारे Group और Feiends को forwardनहीं किया तो ...

भारत की शान है माँ  बेहन और औरत
Jai hind jai bharat

PLEASE JYADA SE JYADA SHARE KARE PLEASE  • पापा की परी • ٠ · — feeling proud.

कविता for all Daddy's👤😘

वो पिता👤 होता है
वो पिता👤 ही होता है

जो अपने बच्चो👦 को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड🏃 भाग करता है...

उधार लाकर donation भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ🙏 पैर भी पड़ता है
....... वो पिता👤 होता हैं ।।

हर कोलेज🏬 में साथ👥साथ
घूमता है, बच्चे के रहने के
लिए होस्टल🏨 ढुँढता है...
स्वतः फटे कपडे पहनता है
और बच्चे के लिए नयी जीन्स👖
टी-शर्ट👕 लाता है
.......... वो पिता👤 होता है ।।

खुद खटारा फोन📞 वपरता है पर
बच्चे के लिए स्मार्ट📱 फोन लाता है...

बच्चे की एक आवाज सुनने के
लिए, उसके फोन  में पैसा💰 भरता है
....... वो पिता👤 होता है ।

बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़😔 होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, "आपको कुछ
समजता भी है?" यह सुन कर
बहुत रोता😢 है
.......वो पिता👤 होता हैं ।।

बेटी की विदाई पर दिल की
गहराई से रोता😭 है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़👏 कर कहता है
......... वो पिता👤 होता है ।।


पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो।  सहमत हो तो इसे
ज्यादा से ज्यादा forward करे।

😥😰😢🙏Papa jab dukhi hote hai . so please Respect And Obey Father... kyokiPapa..... Papa hote haii👏
Thanku bappu ji,,,,Father

Budget 2016

अरे मिश्रा जी..
सरकार गुटखा के दाम बढा दिए हैं..
अब का कीजियेगा ?
.
.
.
.
अरे बाबू करना का है..
आधा घण्टा लेट थूकेंगे और का..

समय एक सा नहीं रहता

जो सरफिरे होते है ।।इतिहास वही
               लिखते है
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में
                पढते हैं।।
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे
           का इन्तजार करो......,,,
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी
                   चमकते है"
 समय एक सा नहीं रहता
यारो,
सबका बदलता है...

जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे वो
आज हमारे बैंडबाजा वाले पहनते है

शरारती बच्चा

शरारती बच्चा :मास्टरजी  एक सवाल पूछें

मास्टर जी      :हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा          : हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी  : बेवकूफ ,हाथी फ्रीज में नहीं जा
                  सकता है ।
बच्चा       : मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है ,
                पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को
                अंदर डाल देंगे 😆😆
बच्चा   :       एक सवाल और पूछूँ ।
मास्टरजी :   हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा        : गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी : पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को
                  उस में रख देंगे ।
बच्चा      :गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर
            करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे😆
बच्चा  :        एक सवाल और पूछूँ?
मास्टरजी :    हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा    : बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी
            जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु
            एक जानवर नहीं आया । उसका
             नाम बतलायें ?
मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह
                आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा : फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं
          आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज
           में बंद कर दिया  था 😆 😆 😆
बच्चा :  एक सवाल और पूछूँ ?
मास्टरजी :(गुस्से से )बोल हरामजादे ।

बच्चा :    रास्ते में एक नदी है जिसमें एक
             खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
            उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए
           पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार
            करोगे ?
मास्टरजी : मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !

बच्चा :        फिर गलत जवाब ।
मास्टर :      हरामजादे---बोल  कैसे ?
बच्चा  : मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से
              आपको मिलेगी ,तबतक तो आप
             नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।
मास्टर :मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा :मास्टरजी !आपकी इतनी फटती क्यों
          है? आपको तो पता है कि;सभी जीव -
           जानवर बंदर की Birthday पार्टी में
         गया हुआ है तो मगरमच्छ नदी में कैसे 
         आ जाएगा      😀😀😀😀 
😭😭मास्टरजी बेहोश हो गए 😭😭

HINDI WHATSAPP STATUS | Hindi Status | Facebook Status

बहुत ही सिद्दत से छोड देंगे तुमको,
हम इधर आखिरी सांस लेगे और तुम आजाद !


#‎valentine‬ तो बच्चै मनातै है, आपनी वाली तो #‎Direct‬ करवा चौथ मनेयैगी !!

janu बोलने वाली # लड़की हो या
 न हों
 पर # Oye_Hero बोलनेवाली # best friends
जरूर है.....!

एक चाहत थी तेरे संग जिने की,
वरना मौहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी..💘🅰😘

वही मुझको अकेला कर गयी,
जो दुआ में मुझे मांगती थी कभी !!

जब कोई दिल दुखाये तो बेहतर है चुप रहना चाहिये...
क्योंकि जिंन्हें हम जवाब नहीं देते,...उन्हें वक़्त जवाब देता हैं'.

दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको कोई और नहीं कर सकता...!!

जीवन में पैसा ही सब कुछ नही होता, मास्टर कार्ड और visa की भी कोई वैल्यू है..

नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,
रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है

जिन्दगी में मंजिले तो मिल ही जाती हैं ,बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें इस दिल ने चाहा हो ..
 
 दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता
हे कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो
गुजारो वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे.

 जो सुंदरता आंखों द्वारा देखी जाती है , वह कुछ ही पल कि होती है , यह जरूरी भी नहीं कि हमारे भीतर से भी वही खूबसूरती दिखाई दे

 ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूँ,
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता..


 कट ही जाता है दिन तुम्हारे बगैर ,
हाँ ज़रा रात तंग करती है ...!!


 कितना नादान है यह दिल ... कैसे समझाऊ ,के जिसे तू खोनानहीं चाहता ...वो तेरा होना ही नहीं चाहत|........!!!!


 गैरो से कहाँ तुमने गैरो से सुना तुमने
कुछ हमसे कहाँ होता कुछ हमसे सुना होता


 ‪#‎प्रेमतर‬#दोघांचेहीआहे#एकमेकांवरपण फरक#फ़क्तएवढाच आहे ..की माझ जरा#जपूनतर तुझ थोड़#लपून आहे...

. दीपों को बुझाती है शोलों को भडकाती है
अब हवाओं को भी, दुनियादारी आती है।


 अंदर से कुछ टूट रहा है
अपनापन अब छूट रहा है
कहते थे जिनको हम अपना
रिश्ता हर वो मूक रहा है
अश्रु बन यह फूट रहा है


 मर्जी से अपनी मरने का माैका भी कब मिला....!!
और जिन्दगी भी औराे की मर्जी से कट गयी....!!


 तुझी प्रत्येक आठवण या ह्रदयाशी खासआहे.तु आहेस ह्रदयात म्हणूनच चालू हा # श्वासआहे..


 कितनी छोटी सी है ‪#‎दुनिया‬ मेरी,
एक मैं हुँ और एक # मोहब्बत तेरी..!


 कुछ लोग, चाहे जितने बूढ़े हो जाएं, उन की सुंदरता नहीं मिटती - यहा बस उन के चेहरों से उतर कर उनके दिलों में आ बसती है
[

 जब तक तुम्हें न देखूं दिल को करार नहीं आताअगर किसी गैर के साथ देखूं तो फिर सहा नहीं जाता


 अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की, तोडने वाले तो जुबान से ही दिल तोड देते हैं...



बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं.. अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती.



 आधी माझ्या बरोबर फिरली.....आता माझ्यावरच फिरली…


 माना कि औकात अपनी सिर्फ आम_आदमी कि
हे,. ! पर सलाम तो कमिशनर के बाप से भी करवा ने कि हिंमत रखता हूँ.


 सुंदर चीजों पर यकीन बनाये रखिये| याद रहे- सूरज डूब गया तो वसंत भी नहीं आएगा


 बरसो बाद भी, तेरी जिद की आदत ना बदली,
काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते...


 पागल तुझ्याशिवाय Chocolate पण नाही देत कोणाला, हृदय तर दुरची गोष्ट आहे.


 वक़्त दिखाई नही देता है
पर,
दिखा बहुत कुछ जाता है।



मिल सके आसानी से , उसकी ख्वाहिश किसे है? ज़िद तो उसकी है ... जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं...



 महोब्बत "ओर"मौत"की पसंद तो देखो,एक को दील चाहीए ओर दूसरे को घडकन..


 इंतज़ार करते करते वक़्त क्यों गुजरता नहीं!
सब हैं यहाँ मगर कोई अपना नहीं!
दूर नहीं पर फिर भी वो पास नहीं!
है दिल में कहीं पर आँखों से दूर कहीं!


 दुनिया को सपने देखने वाले चाहिए और दुनिया को काम करने वाले चाहिए. लेक���न सबसे ज्यादा दुनिए को  ऐसे सपने देखने वाले चाहिए जो काम करते हों


 अपने सपने दूसरों को दिखाने के लिए बहुत साहस चाहिए होता है.


 दर्द हमेशा अपने ही देते है;
 वरना गैरो को क्या पता कि;
 तकलीफ किस बात से होती है।


 # मेरा # वक्त बदला है.....!
# रुतबा नही.......!
तेरी # किस्मत बदली है......!
# औकात नही......!


 जेव्हा जेव्हा मी # तिला # बघतो ..
माझ्या # डोळ्यात # कचरा जातो ..!!


 उसकी बाते बार बार याद करके रोई उसके लिए रब से फरियाद करके रोई उसकी खुशी के लिए छोड दिया उसे फिर उसी की कमी का एहसास करके रोई


 अतिशय सुंदरता कभी-कभी हमें भयानक रूप से ठेस भी पहुंचा सकती है


 जिंदगी मे # आशिकी होनी चाहीये...प्यार तो हर कोई करता हे..


 दोनों जानते हे के, हम नहीं एक-दूसरे के
नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह
होती जा रही हे !! _


 सुना है मुहब्बत अंधी होती है,
तो मेरे घर का रास्ता बताया किसने ?


 सुंदरता जब आपको आकर्षित कर रही होती है, व्यक्तित्व तब तक आपके दिल पर कब्ज़ा कर चुका होता है


 सिकंदर तो हम अपनी#* मर्जी से है , पर हम
दुनिया # नहीं दिल जितने आये हे ।


 # मेरी सोच और # लोगोकी सोच मे... बस ईतना हि # फर्क है...के वो # सरकारी आदमी बनना चाहते है...और मे # सरकार........🔫


 नशीबवान त्यांना म्हणावं ज्यांना खरं प्रेम मिळतं.,च्यायला आम्हाला वेळेवर रिक्षापण भेटत नाही...


 मुझे बस इतना बता दो. इंतजार करु या बदल जाऊ तुम्हारी तरह..


 “ना जाने इस ज़िद का नतिजा क्या होगा....
समझता दिल भी नहीं...,
मैं भी नहीं...,
और तुम भी नहीं...।”


 तू बस मेरे दिल को सम्भाल....
मै अकेले सारी दुनिया को सम्भालने,
की ताकत रखता हूँ.


 कोई तो ऐसी बात करो..
जिस से लगे तुम मेरे हो...


 क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का किसी काम से आये थे,किसी काम के ना रहे.......


 👑किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तो, ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा


 सबके कर्ज़े चुका दूं मरने से पहले, ऐसी मेरी नियतं हैं,मौंत से पहले तूं भी बता दे ज़िन्दगी, तेरी क्या किमत हैं.


 नहीं है शिकायत तुमसे, बस इतनी सी इल्तज़ा है !!!
जो हाल कर गए हो, ज़रा आ के देख लेना ..


 उसके प्यार में,
हुनर आ गया है वकीलों सा.....
मेरे प्यार को वो,
तारीख पर तारीख दिये जा रहा है !!


 कहने को मैं अकेला हूं..पर हम चार है..!!

एक मैं..मेरी परछाई..मेरी तन्हाई..और उसका एहसास..!


 बड़ी मुश्किल से सीखा है
खुश रहना उसके बगैर

अब सुना है
ये बात भी उन्हेँ परेशान करती है....


 बस दुआएँ बाटने आया हूँ, माँ ने कहा,
दौलत तो साथ जाती नहीं"......


 मुस्कुराने की आदत कितनी महंगी पडी हमको .... भुला दिया हमको यह कहकर की ....तुम अकेले ही खुश रह सकते हो
....


 सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट गायब हो गई है..
तेरी इजाजत हो तो फिर से तेरे करीब आऊँ..।


 😎♚ヅ अगर जिंदगी शान से जिनी हो तो # धमाके और अपने # जलवे दिखाने ही पडेंगे ♚ #😜


 मैंने तुझे शब्दों में महसूस किया है,..
लोग
तो तेरी तस्वीर पसंद करते है ।


 बीते  हुए  कल  और  आने  वाले  कल  के  बीच  उम्मीद   होती  है


 कोई भी व्यक्ति जो सुंदरता को देखने की योग्यता को बनाए रखता है, वह कभी भी वृद्ध नहीं होता

Also see : HINDI WHATSAPP STATUS

Tag : HINDI WHATSAPP STATUS HINDI WHATSAPP STATUS | Hindi Status | Facebook Status
Status Hindi Tadaka

तेरे हैं..,तेरे हैं..और बस तेरे हैं...

क्या करोगे हम से जवाब-ए-गुफ्तगू ले कर...,

हम ने कह दिया...

तेरे हैं..,तेरे हैं..और बस तेरे हैं...

हम दम तोड़ देंगे

हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे …

Nice SMS

            जो सफर की
            शुरुआत करते हैं,
         वे मंजिल भी पा लेते हैं.
                   बस,
            एक बार चलने का
         हौसला रखना जरुरी है.
                 क्योंकि,
          अच्छे इंसानों का तो
      रास्ते भी इन्तजार करते हैं..
               सुप्रभातम्
           🙏🙏🙏🙏

Very nice line 👌🏻

इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं
कि उसे "जानवर" कहो तो
नाराज हो जाता हैं और
"शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं

Nice SMS

ग़लती क़बूल करने
और
गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें!!!

क्योंकि
सफ़र जितना लम्बा होगा
वापसी उतनी ही मुश्किल हो जाएगी !!

पिता के लिये

एक बेटी ने जिद पकड़ ली "पापा मुझे
साइकिल चाहिये !
..
..
पापा ने कहा अगले महीने दिवाली
पर जरुर साईकल
लाउंगा ! प्रॉमिस !
.
.
एक महीने बाद... पापा , मुझे
साइकिल चाहिये , आपने प्रॉमिस
किया था ... !
.
.
वह चुप रहा ...
शाम को दफ्तर से लौटा बेटी
तितली की तरह खुश हुई व़ाह ! थॅंक्स
पापा , मेरी साइकिल के लिये
अगले दिन.... पापा ! आपकी उंगली
की सोने की अंगूठी कहाँ गई .?
.
.
बेटा ! सच बोलूँगा ... कल ही बेच दी
तुम्हारी साइकिल के लिये .....!
.
.
बेटी रोते हुए , पापा, ! पैसों की
इतनी दिक्कत थी तो मत लाते .....
.
.
नहीं खरीदता तो मेरी प्रॉमिस
टूटती
तुम्हे फिर मेरे किसी वादे पे
विश्वास नहीं होता .
तुम यही समझती कि "प्रॉमिस
तोड़ने के लिये
किये जाते है !"
.
.
मेरी अंगूठी दूसरी आ जायेगी
मगर "टूटा हुवा विश्वास
छूटा हुवा बचपन दोबारा नहीं
लौटेंगे !"
जाओ !
साइकल चलाओ !....

अपने से ज्यादा अपनी बेटी की
ख़ुशी चाहने वाले पिता के लिये

दुनिया में धोखा आम बात है।

अब Suraj को ही देख लो

आता है Kiran के साथ

रहता है Roshni के साथ

और जाता है Sandhya के साथ।

और
आज Varsha भड़क गयी,

 तो छिप गया कहीं जा के
Megha के साथ

तू घर को पकड़ साला बहुत हिल रहा है..

Bhau दारू पी के ताला खोलने लगा,
.

.
.
हाथ कापने की वजह से ताला नही खुला...,..

.
.
.
.
पप्पू- मैं खोल दूँ,.
.
.
Bhau मैं खोल लूँगा, तू घर को पकड़,..
.
.
.साला बहुत हिल रहा है...

Funny Interview

FUNNY INTERVIEW

Officer : What Is Your Name ?

Candidate : M P. Sir.

Officer : Tell Me Properly.

Candidate : Mohan Pal Sir.

Officer : Your Father's Name ?

Candidate : M P. Sir.

Officer : What Does That Mean ?

Candidate : Manmohan Pal Sir.

Officer : Your Native Place ?

Candidate : M P. Sir.

Officer : Is It Madhya Pradesh ?

Candidate : No, Mani Pal Sir.

Officer : What Is Your Qualification ?

Candidate : M P. Sir.

Officer : (Angrily)What Is It ?

Candidate : Metric Pass, Sir.

Officer : Why Do You Need A Job ?

Candidate : M P. Sir.

Officer : And What Does That Mean ?

Candidate : Money Problem Sir.

Officer : Describe Your Personality ?

Candidate : M P. Sir.

Officer : Explain Yourself Clearly..

Candidate : Mindblowing Personality Sir.

Officer : This Discussion Is Now over, You May Go
Now....😐

Candidate : M P. Sir.

Officer : huh..What Is It Now ??

Candidate : My Performance Sir.

Officer : M P.

Candidate : What Is That Sir. ....??

Officer : Mentally Punctured.

Candidate: M P. Sir.

Officer : 😯Now What Is Thissss ????

Candidate: My Pleasure Sir.

Officer:who bought you here?

Candidate:M P SIR

Officer:Now what is this

Candidate:mummy papa sir
😂😂😂😂😂