Message for Busy people
Dedicated to all Busy People
ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
लेकिन वक़्त का बहाना बना कर
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !
जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,
पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की!!!😊
Rakshabandhan poem
Very touching poem
इस राखी पर भैया ,मुझे बस
यही तोहफा देना तुम ,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का , बस यही इक
वचन देना तुम ,
बेटी हूं मैं , शायद ससुराल से रोज़ न आ
पाऊंगी ,
जब भी पीहर आऊंगी , इक मेहमान बनकर
आऊंगी ,
पर वादा है, ससुराल में संस्कारों से,
पीहर की शोभा बढाऊंगी ,
तुम तो बेटे हो , इस बात को न
भुला देना तुम ,
रखोगे ख्याल माँ -पापा का बस यही वचन
देना तुम ,
मुझे नहीं चाहिये सोना-चांदी , न चाहिये
हीरे-मोती ,
मैं इन सब चीजों से कहां सुःख पाऊंगी
देखूंगी जब माँ-पापा को पीहर में खुश
तो ससुराल में चैन से मैं भी जी पाऊंगी
अनमोल हैं ये रिश्ते , इन्हें यूं ही न
गंवा देना तुम ,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का , बस
यही वचन देना तुम ,
वो कभी तुम पर यां भाभी पर
गुस्सा हो जायेंगे ,
कभी चिड़चिड़ाहट में कुछ कह भी जायेंगे ,
न गुस्सा करना , न पलट के कुछ कहना तुम ,
उम्र का तकाजा है, यह
भाभी को भी समझा देना तुम ,
इस राखी पर भैया मुझे बस
यही तोहफा देना तुम ,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का , बस
यही वचन देना तुम ।
Rakshabandhan
💋💋💋दो लडके दो लड़कियों का पीछा कर
रहे थे..
.
.
.
दोनों लड़कियां एक शॉप पर जाती हैं
और दो राखी लेकर दोनों लड़कों के बाँध
देती हैं..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
(पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त..
By- Mr raaz mittal
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दोनों लडके एक दूसरे की तरफ़ देख कर
कहते हैं, .
कोई बात नही..
.
.
.
तू मेरी वाली से शादी कर ले,
मैं तेरी वाली से कर लेता हूँ..!
moral : rakhi k din apane dost ko jarur sath rakhe.....
hote h kamine par kaam bhi wohi aate he.😂😜😜😜😜😜
.
.💥💥abe soch kya rha hai forward kr💥💥
सही बात है मोदी ने कुछ काम नही किया है ।।
देखो हर साल कांग्रेस कितना काम करती थी।।
खोदकर लाया हूँ उनके काम ।।
2011 -2जी स्पेक्ट्रम घोटाला 1,76,000 करोड़
2011 कॉमन वेल्थ घोटाला 70,000 करोड़
2010 आदर्श घर घोटाला 900 करोड़
2010 S बैंड स्पेक्ट्रम घोटाला 2,00,000 करोड़
2010खाद्यान घोटाला 35,000 करोड़
2009 चावल निर्यात घोटाला 2,500 करोड़
2009 उड़ीसा खदान घोटाला7,000 करोड़
2009 झारखण्ड खदान घोटाला 4,000करोड़
2009झारखण्ड मेडिकल उपकरण घोटाला130करोड़
2008हसन् अली हवाला घोटाला 39,120 करोड़
2008 काला धन 2,10,000 करोड
2008 स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र 95 करोड़
2008 सैन्य राशन घोटाला5,000 करोड़
2008 सत्यम घोटाला 8,000 करोड
2006पंजाब सिटी सेंटर घोटाला 1,500 करोड़
2006ताज कॉरिडोर घोटाला 175 करोड़
2005 आई पि ओ कॉरिडोर घोटाला1,000करोड़
2005 बिहार बाढ़ आपदा घोटाला 17 करोड़
2005 सौरपियन पनडुब्बी घोटाला 18,978करोड़
2003 स्टाम्प घोटाला 20,000 करोड़
2002 संजय अग्रवाल गृह निवेश घोटाला 600करोड़
2002कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज घोटाला 120करोड़
2001केतन पारिख प्रतिभूति घोटाला 1,000करोड़
2001UTI घोटाला 32 करोड़
2001 डालमिया शेयर घोटाला 595 करोड़
1998 टीक पौध घोटाला 8,000 करोड़
1998 उदय गोयल कृषि उपज घोटाला 210 करोड़
1997 बिहार भूमि घोटाला 400 करोड़
1997 सुखराम टेलिकॉम घोटाला 1,500 करोड़
1997 SNC पॉवेर प्रोजेक्ट घोटाला 374 करोड़
1997 म्यूच्यूअल फण्ड घोटाला 1,200 करोड़
1996 उर्वरक आयत घोटाला 1,300 करोड़
1996यूरिया घोटाला 133 करोड
1996चारा घोटाला 950करोड़
1995मेघालय वन घोटाला300करोड़
1995 प्रेफ्रेंशल अलॉटमेंट घोटाला 5,000 करोड़
1995दीनार घोटाला (हवाला) 400करोड़
1995कॉबलर घोटाला 1,000 करोड़
1995 वीरेंदर गौतम (कस्टम टैक्स) घोटाला 43करोड़
1994चीनी घोटाला 650 करोड़
1992हर्षद मेहता (शेयर घोटाला) 5,000 करोड़।।
बोफोर्स तोप घोटाला -राजीव गांधी 960करोड़
सालो राम मंदिर और पेट्रोल पर रो रहे हो ।
इनमे से 5 के नाम भी पता था क्या ।
इतनी मेहनत कर रहा है पर तुम्हारी आदत है न हर चीज में डंडा करने की ।।
अगर ये तंग आकर हट गया न तो तुम्हे फिर यही कांग्रेस मिलेगी ।।
जितने भी उसके बाहर घूमने से परेशान है वो बाहर हनीमून नही मना रहा ।।
सुरक्षा मजबूत कर रहा है देश की ।
आज तुम सबको को किसान दिख रहे हैं
और जब यूरिया और खाद घोटाला हुये तो कुछ नही दिखा ।।
अगर कुछ सचाई दिखे तो शेयर जरूर करें ।।
अगर लोगों को अँधेरे में रखने वालों ।।
और बिना बात के मुद्दे बनाने वालों को जरूर शेयर करें
।।धन्यवाद🚩🚩
मोदी को प्रधानमंत्री बने 1वर्ष हुआ की अच्छे दिन का ताना मारने लगे हैं कुछ लोग।
1.जवाहरलाल नेहरु 16 वर्ष 286 दिन।
2.इंदिरा गाँधी 15 वर्ष 91 दिन।
3.राजीव गाँधी 5 वर्ष 32 दिन।
4.मनमोहन सिंह 10 वर्ष 4 दिन।
कुल मिला कर 47 वर्ष 48 दिन में अच्छे दिनको ढूंढ नहीं सकते
और 1 वर्ष में हीं अच्छे दिन चाहिए।
ये कैसा न्याय है???
ये कैसी राष्ट्रभक्ति है????
फल खाना है तो पेड़ बड़ा होने दो।
भारत वासियों से विनम्र विनती,
अगर अच्छेदिन चाहिए तो धैर्य रखें,
आपने प्रधानमंत्री चुना है कोई जादूगर नहीं।
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना , क्योकी बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है |
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल , उस " मक्खी " की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है |
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिशता जो खास होता है , हजारो यार बनते है , जब पैसा पास होता है |
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाॅ रंगीन है वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है |
5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है , वो जल्दी नही मिलती |
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे - अच्छे दोस्त परखे जाते है |
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह जाती है , जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश की तरह जाता है |
8. छोटी - छोटी बातो मे आंन्द खोजना चाहिए , क्योकि बङी - बङी तो जीवन मे कुछ ही होती है |
9. ईशवर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना , क्योकि ईशवर वह नही देता , जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है , जो आपके लिए अच्छा होता है |
10. लगातार हो रही असफलफताओ से निराश नही होना चाहिए , क्योकीं कभी - कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है |
11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर सकता है , पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है |
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो , उन्हे तोङना मत , क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो , अगर प्यास नही बुझा सकता , पर आग तो बुझा सकता है |
13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला , मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है |
14. इंसान की तरह बोलना न आये , तो जानवर की तरह मौन रहना अच्छा है |
15. जब हम बोलना नही जानते थे , तो हमारे बोले बिना " माॅ " हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर बात पर कहते है , छोङो भी " मा " आप नही समझोगी |
16. शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का , जिन्होने बुरे वक्त मे मेरा साथ छोङ दिया , क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ |
17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है |
18. जिदंगी मे उतार - चङाव का आना बहुत जरुरी है , क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है |
19. रिशते , आज कल रोटी की तरह हो गए , जरा सी आंच तेज क्या हुई , जल भुनकर खाक हो गए |
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो , " खुद अच्छे बन जाओ " आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी हो जाए |
15 august
प्यार तो उससे उसी दिन हो गया था..,
जब १५ अगस्त को हमारी स्कुल मे रैली निकल रही थी
और वो चिल्लाकर बोली कि
"सर....!
हा मुलगा माझा हात नाही पकडत!
😂😂😜😜😜
Robot insaan
जाने क्यूं
अब शर्म से, चेहरे गुलाब नही होते।
जाने क्यूं
अब मस्त मौला मिजाज नही होते।
पहले बता दिया करते थे, दिल की बातें।
जाने क्यूं
अब चेहरे, खुली किताब नही होते।
सुना है
बिन कहे
दिल की बात समझ लेते थे।
गले लगते ही
दोस्त हालात समझ लेते थे।
जब ना फेस बुक थी
ना व्हाटस एप था
ना मोबाइल था
एक चिट्ठी से ही
दिलों के जज्बात समझ लेते थे।
सोचता हूं
हम कहां से कहां आ गये।
प्रेक्टीकली सोचते सोचते
भावनाओं को खा गये।
अब भाई भाई से
समस्या का समाधान कहां पूछता है
अब बेटा बाप से
उलझनों का निदान कहां पूछता है
बेटी नही पूछती
मां से गृहस्थी के सलीके।
अब कौन गुरु के चरणों में बैठकर
ज्ञान की परिभाषा सीखे।
परियों की बातें
अब किसे भाती है
अपनो की याद
अब किसे रुलाती है
अब कौन
गरीब को सखा बताता है
अब कहां
कृष्ण सुदामा को गले लगाता है
जिन्दगी मे
हम प्रेक्टिकल हो गये है
रोबोट बन गये है सब
इंसान जाने कहां खो गये है.......!!!
एक दिन यमराज एक लड़के के पास आये और बोले -
"लड़के, आज तुम्हारा आखरी दिन है!"
लड़का : "लेकिन मैं अभी तैयार नही हुँ ".
यमराज : "ठिक है लेकिन सूची मे तुम्हारा नाम पहला है".
लड़का : "ठिक है , फिर क्युं ना हम जाने से पहले साथ मे बैठ कर चाय पी ले ?
यमराज : "सहि है".
लड़के ने चाय मे नीद की गोली मिला कर यमराज को दे दी.
यमराज ने चाय खत्म की और गहरी नींद मे सो गया.
लड़के ने सूची मे से उसका नाम शुरुआत से हटा कर अंत मे लिख दिया.
जब यमराज को होश आया तो वह लड़के से बोले -"क्युंकी तुमने मेरा बहुत ख्याल रखा इसलिये मे अब सूची अंत से चालू करूँगा"..!
सीख :
"किस्मत का लिखा कोई नही मिटा सकता"
अर्ताथ - जो तुम्हारी किस्मत मे है वह कोई नही बदल सकता चाहे तुम कितनी भी कोशिश कर लो .
इसलिये भगवत गीता मे श्री कृष्ण ने कहा है -
"तू करता वही है जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हुँ
तू कर वह जो मैं चाहता हुँ
फिर होगा वही जो तू चाहता हैं"
..^..
,(-_-),
'\'''''.\'='-.
\/..\\,'
//"")
(\ /
\ |,
,,; ',
यह एक अर्थपूर्ण है !
इसलिये इसे पढे और दूसरों को भी इसके बारे मे बताये l
दुसरी चिजे तो बहुत शेयर की होंगी भगवान की इस वाक्या को ज्यादा से ज्यादा आगे बढाये.
"जय श्री कृष्ण"
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏