इतकी वर्षे झाली तरी रेल्वेला अजूनही ठाण्यानंतरचे स्टेशन कुठले ते माहित नाहिये.
.

.

.

.

.

रोजच्या रोज ते प्रवाशांना आवाहन करतात "पुढिल स्टेशन कळवा". 😄😛😛😜

किसी की बेईज्जति हमेशा
नाप तोल कर करना,
क्यूँकि ये वो उधार हैं...
जो हर कोई ब्याज सहित
चुकाने की सोचता है...

👳मारवाड़ी ससुर ने शादी में दामाद को Chess Board गिफ्ट किया.
◼◻◼◻◼◻◼◻
◻◼◻◼◻◼◻◼
◼◻◼◻◼◻◼◻
◻◼◻◼◻◼◻◼
◼◻◼◻◼◻◼◻
◻◼◻◼◻◼◻◼
◼◻◼◻◼◻◼◻
◻◼◻◼◻◼◻◼

😯दामाद: ये क्या?

👳ससुर : तमन्ना थी,
बेटी को शादी में

🐘हाथी,
🐎घोड़े,
🐪ऊंट,
👬👫नौकर-चाकर दूँ

आज मेरी इच्छा पूरी हो गई !!!

😜ससुर रॉक 😇दामाद शॉक

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

               यदि
       आप अपने घर में
         "शेर" बनकर रहेंगे
          तो निश्चयः ही
           आपकी पत्नी
           "दुर्गा" बनकर
               आप पर
           सवारी करेगी,

               किन्तु
       यदि आप अपने
  घर में "नारायण" बनकर     
            रहेंगे तो
      निश्चय ही आपकी
      पत्नी लक्ष्मी  बनकर
         साथ रहेगी।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


पत्नी--
आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है

पति ...
शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....😝
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लड़का लड़की देखने गया:
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते डरते:भैया आप कितने भाई बहिन हो?
लड़का:अभी तक तीन थे अब चार हो गए😜😜😜

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

" नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?😠

लड़का: आलिया भट्ट !😃

सर: छड़ी हाथ में लेकर......
यह सीखे हो?😡

दूसरा:  ये  तोतला है सर,
आर्यभट्ट बोल रहा है।"😉

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,पितृभाषा क्यों नहीं ?
क्योकि माताजी ने
पिताजी को कभी बोलने
ही नहीं दिया .....
😷😷😷😷😷😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

शौहर किसे कहते हैं...

जिसके सभी शौक हर लिए जाऐं
उसे शौहर कहते हैं...😭😢😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

शादीशुदा मर्द उदास होता है
तो यार दोस्त पूछते ही है ,क्या हुआ ,

जवाब होता है,
यार कुछ नहीं तेरी भाभी से "कहासुनी" हो गई ....

जबकि "कहा" कुछ नही होता,
सिर्फ "सुनी" होती है .....😄😜🎈

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
खुद को कर बुलंद इतना कि
हिमालय की चोटी पर जा पहुँचे
और खुदा तुमसे पूछे
अबे गधे, अब उतरेगा कैसे?

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मौत और मोहब्बत तो बस नाम से बदनाम
है ..!!
असली दर्द तो slow internet देता है .😛😛😛😛😛

मा

हर पल मे खुशी देती है मा,
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा,
भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब,
क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा…
सफ़र ज़िंदगी का बहुत ही हसीन है
सभी को किसी न किसी की तलाश हैं
किसी के पास मंज़िल हैं तो राह नही
और जिसके पास राह हें तो मंज़िल नही
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!
आज़ाद हैं तोह आसमान छु ही आएंगे
ज़िंदा है तो हर जंग जीत जायेंगे

साथ हैं हम तो दुनिया को दिखा आएंगे
तिरंगे के तीन रंगों में देश को समा जायेंगे
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है
समंदर के लिए वो लहरे क्या जिसका कोई किनारा ना हो …..
तारो के लिए वो रात क्या जिसमे चाँद ना हो
हमारे लिए वो दिन ही क्या….
जिस मे आप की याद ना हो……
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……
आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…
आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,
खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है,
आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने,
क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है….
ना हम कुछ कह पाते हे, ना वोह कुछ कह पाते हे.
एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे.
कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला,
ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे.
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,

जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.
शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|

कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.||
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे|
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली….
सारी गली उनके पीछे निकली…
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से……….
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली………
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

गम ना कर ऐ दोस्त
तकदीर बदलती रहती है

शीशा शीशा ही रहता है
तस्वीर बदलती रहती है... !!

तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नहीं,

फिर शिकवा कैसा और शिकायत कैसी..

Dost white color jaise hote h.
white m koi b color mix kro to naya color ban skta h,
par Duniya k sare color mix kar k b white color nhi bnaya ja skta...

तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नहीं,

फिर शिकवा कैसा और शिकायत कैसी..

स्कूल में बेटे से उसकी
क्लास टीचर ने पूछा कि ....

गांव और शहर में क्या अन्तर है ....??

बहुत सुन्दर उत्तर दिया उसने ....

इतना ही अन्तर है कि-

गांव में कुत्ते आवारा घूमते हैं ,गौमाता  पाली जाती है .....

शहर में कुत्ता पाला जाता है
, गौमाता आवारा घूमती हैं ...

नजर से दूर रहकर भी किसी की सोच मे रहना,

किसी के पास रहने का तरीका हो तो ऐसा हो.

छोटे थे, हर बात भूल जाया करते थे...
दुनिया कहती थी कि, याद करना सीखो.

बड़े हुए तो हर बात याद रहती है,
दुनिया कहती है कि भूलना सीखो....

18 july

Eid  की खुशी में

सबको

मेरी तरफ से होटल में पार्टी..

Address : -

மமைதபதவ போணோய
பவணொணக்ஷ,
ழவடொயவமழ, மவணவண,
ஓஒடவோமஸமஸப.

सबको आना है,
कोई बहाना नहीं चलेगा ।

Eid~ul~Fitr ka Chand🌙 Mubbarak to u n ur family
May Allah bless🌟 u n ur family wit de brightnes of dis Chand🌙 in lyf wit lots of happines n love❤😘😘

वक्त जैसा भी हो बदलता जरुर है
इसलिये अच्छे वक्त में कोई ऐसी
गलती ना करे जिससे बुरे वक्त में
अच्छे लोग आपका साथ छोड़ दें !.

      किसी शायर ने मौत का क्या
खूब बखान किया है

      जिदंगी में दो मिनिट कोई मेरे पास
बेठा नहीं..... आज सब मेरे पास बैठे जा रहै थे .

      कोई तोहफा मिला नहीं जिंदगी में
आज तक..... और आज सब फूल ही
फूल दिये जा रहै थे.....

        तरस गये थे हम एक हाथ के लिये....  और लोग कधें पे कधां दिये
जा रहै थे.....

       दो कदम साथ चलने को कोई
तैयार ना था.....और आज काफिला
बनकर साथ चले जा रहै थे...

              आज पता चला मौत कितनी
हसीन होती है..... कम्बख्त.....
     हम तो यूं हीं जिये जा रहै थे !
                                   

हर राह आसान हो
हर राह पर खुशियां हो
हर दिन खूबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ है ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.

Udas Hone Ke Liye Umar Padi Hai,
Nazar uthao Samne Zindgi Khadi Hai,
Aapni Hasi ko Honto Se Na Jane Dena,
Qki Apki Muskurahat ke piche duniya padi Hai.

जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया,
वही दिन आपका है, बाकि तो सिर्फ केलेंडर की तारीखें हैं

Agar Kuch Sikhna Hi Hai To Aankhon Ko Padhna Sikh Lo..!!
Warna Lafzo K Matlab To Hazaro Niklte Hai.!!

एक कड़वा सच

अगर आप कभी वृद्धाश्रम जाये वहां पर मौजूद वृद्धो से पूछना कि आपके बेटे क्या किया करते हैं।
तो जबाब मिलेगा कि मेरा बेटा                    आफीसर है ,डाक्टर है ,वकील है, इंजीनियर है, मजिस्ट्रेट है, टीचर है.
पर एक भी वृद्ध आपको नहीं मिलेगा जो कहे मेंरा बेटा अनपढ़ या गरीब है।
क्यों कि अनपढ़ या गरीब के मां बाप कभी वृद्ध आश्रम तक नहीं पहुंचते।

यह आधुनिक युग का सत्य है

👉Itni  बार तो doctor💉 ने bhi
मेरा [B.P]😰 चेक nahi  किया hoga 
👉जितना tu👰 मेरा
[D.P]👤 चेक karti  है

चाँद तू बिलकुल उस
        पगली की तरहा है..♡

खूबसूरत भी
      और पत्थर का भी..

मुझसे 'नफरत' तभी करना
जब आप मेरे बारे मे 'सबकुछ' जानते हो
लेकिन
तब नहीं जब किसी से 'कुछ' सुना हो ।

नज़र को नज़र की खबर ना  लगे,कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,आपको देखा है बस उस नज़र से,जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.

तू बस मेरे  दिल को संभाल के रख दुनिया को तो में अकेल्रे ही संभाल  लूँगा ......

बड़ों से बात करने का तरीका आपकी 'तमीज़' बताता
है....
और. . . छोटों से 'तमीज़' से बात करने का तरीका
आपकी 'परवरिश' बताता है....!!!

"नीयत" कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावेसे जानती है,
और "दिखावा कितना भी अच्छा हो
"उपरवाला" आपको नीयत से जानता है....

ससुर -- तुम दारू पियत हो
कबहु बताये नाही ॥
 
दामाद -- तोहार लडकी
खून पियत है, तुम बताय का??

जब
मम्मी
डाँट रहीं थी
तो
कोई चुपके से
हँसा रहा था,
वो थे पापा. . .
.
जब
मैं सो रहा था
तब कोई
चुपके से
सिर पर हाथ
फिरा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
जब
मैं सुबह उठा
तो
कोई बहुत
थक कर भी
काम पर
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
खुद
कड़ी धूप में
रह कर
कोई
मुझे ए.सी. में
सुला रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
सपने
तो मेरे थे
पर उन्हें
पूरा करने का
रास्ता
कोई और
बताऐ
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं तो
सिर्फ
अपनी
खुशियों में
हँसता हूँ,
पर
मेरी हँसी
देख कर
कोई
अपने गम
भुलाऐ
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
फल
खाने की
ज्यादा
जरूरत तो
उन्हें थी,
पर
कोई मुझे
सेब
खिलाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
खुश तो
मुझे होना चाहिए
कि
वो मुझे मिले ,
पर
मेरे
जन्म लेने की
खुशी
कोई और
मनाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
ये दुनिया
पैसों से
चलती है
पर
कोई
सिर्फ मेरे लिए
पैसे
कमाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
घर में सब
अपना प्यार
दिखाते हैं
पर
कोई
बिना दिखाऐ भी
इतना प्यार
किए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
पेड़ तो
अपना फल
खा नही सकते
इसलिए
हमें देते हैं...
पर
कोई
अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट
भरे जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं तो
नौकरी के लिए
घर से बाहर
जाने पर
दुखी था
पर
मुझसे भी
अधिक
आंसू
कोई और
बहाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं
अपने
"बेटा " शब्द को
सार्थक
बना सका
या नही..
पता नहीं...
पर
कोई
बिना स्वार्थ के
अपने
"पिता" शब्द को
सार्थक
बनाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .

Share  जरूर करना ताकि और लोग भी पढ सके💌

गलतफहमी!
एक लड़की हर रोज़ जब कॉलेज से घर आती तो एक लड़के को अपने घर के आगे खड़ा देखती। जब लड़की उस लड़के की तरफ देखती तो लड़का या तो इधर-उधर देखने लग जाता या फिर अपने मोबाइल पर देखता।

हर रोज़ ऐसा होता और ऐसा होते-होते पूरा एक साल बीत गया।

लड़की को यकीन हो गया कि लड़का उससे प्यार करता है पर कुछ कह नहीं पा रहा। इसलिए लड़की ने एक दिन खुद ही अपने घर वालों से बात कर ली। घर वाले भी बात समझ गए और उनकी शादी के लिए तैयार हो गए।

अगले दिन लड़की ने हिम्मत करके लड़के से कहा, "तुम लगातार एक साल से हर रोज़ मेरे घर के आगे खड़े हो जाते हो। मुझे पता है कि तुम मुझ से बहुत प्यार करते हो और मैं भी तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूँ।"

यह सुनकर लड़का डर गया और कांपते-कांपते बोला, "आप गलत समझ रही हैं बहन जी, दरअसल आपके Wi-Fi पर पासवर्ड नहीं लगा हुआ और मैं तो हर रोज़ मुफ्त में Wi-Fi का इस्तेमाल करने के लिए आपके घर के आगे खड़ा होता हूँ।"

सरकार ने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है
जिसे आप http://www.india.gov.in/howdo
पेज पर जाकर अपने जरूरत की केटेगरी में चुन सकते हैं, उदाहरण के लिए कुछ इस प्रकार हैं :-

* प्राप्त करे:
1. जन्म प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=1

2. जाति प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=4

3. टोली प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

4. अधिवास प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=5

5. वाहन चालक प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=6

6. विवाह प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=3

7. मृत्यु प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=2

अर्ज करें :
1. पॅन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

2. Tan कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

3. राशन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=7

4. पासपोर्ट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

5. मतदाता सूची में नामांकन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=10

रजिस्ट्रेशन:
1. जमीन / मालमत्ता
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=9

2. वाहन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=13

3. राज्य रोजगार एक्सचेंज
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=12

4. नियोक्ता
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

5. कंपनी
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

6. .IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

7. GOV.IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

चेक / ट्रॅक:
1. केंद्र सरकार गृहनिर्माण प्रतीक्षा सूची स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

2. चोरी गये वाहन की स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

3. भूमि अभिलेख
http://www.india.gov.in/landrecords/index.php

4. भारतीय न्यायालय
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

5. न्यायालयों के आदेश (JUDIS)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

6. दैनिक कोर्ट ऑर्डर / प्रकरण स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

7. भारतीय संसद नियम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

8. परीक्षा परिणाम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

9. स्पीड पोस्ट स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

10. ऑनलाइन खेती बाजार भाव
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

पुस्तक / चित्र / लॉज:
1. ऑनलाईन रेल्वे टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

2. ऑनलाईन टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

3. आयकर
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

4. केंद्रीय दक्षता आयोग शिकायत (CVC हा)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

योगदान:
1. प्रधानमंत्री सहयोग निधि
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

एनी :
1. इलेक्ट्रॉनिक पत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

ग्लोबल नेवीगेशन
1. नागरिक
http://www.india.gov.in/citizen.php

2. व्यवसाय
http://business.gov.in/

3. ओवरसीज
http://www.india.gov.in/overseas.php

4. सरकार
http://www.india.gov.in/govtphp

5. भारत को जानें
http://www.india.gov.in/knowindia.php

6. क्षेत्र
http://www.india.gov.in/sector.php

7. संचयिका
http://www.india.gov.in/directories.php

8. दस्तावेज
http://www.india.gov.in/documents.php

9. अर्ज
http://www.india.gov.in/forms/forms.php

10. कायदे
http://www.india.gov.in/govt/acts.php

11. नियम
http://www.india.gov.in/govt/rules.phpmoo

Best MSG ever...

आग लगी थी. .
मेरे घर में
सब जानने वाले आये, हाल पुछा और चले गये
एक सच्चे दोस्त ने पूछा -:
"क्या क्या बचा है. . ? ?".
मैने कहा -:
कुछ नहीं "सीर्फ मैं बच गया हूँ. . ! !
".उसने गले लगाकर कहा -:
साले ! "फिर जला ही क्या है।

👆dedicate to  my frd ❤

यह जोक पढ़ोगे तो हँसते-हँसते मर जाओगे।

अगर दम है तो इस सवाल का जवाब देकर
दिखाओ।
एक कुतिया के दो पिल्ले थे।
एक का नाम था सपुन और दूसरे का नाम
था अपुन।
एक दिन सपुन मर गया, अब कुतिया का दूध
कौन पिएगा?

जवाब दो लेकिन हँसना मत।