Republic day
is a day of our true existence. On this day, the constitution of India
has been made. It is the matter of great honor and proud. So we
celebrate this day very patriotically. We have brought you some of the best Republic day hindi poem 2016.
All the best hindi poems for republic day is here. You can download various short poem on republic day from here for your friends and family.
Republic Day 2016 Hindi Poem in Hindi Text font
आन बान शान हो गुमान माटी का जिसे,
देशभक्ति वाला ही तूफान आज दीजिये।
एक हाथ गीता तो है विनती हमारी माता,
दूजे हाथ हमें कुरान आज दीजिये।
शस्य श्यामला चुनर धानी ओढ़े माटी सदा,
देश के लिए मरूँ अरमान ऐसा दीजिये।
मज़हब जाति भाषा क्षेत्र की दीवार न हो,
मेरी माता ऐसा हिंदुस्तान हमें दीजिये।
जब जब लूँ जनम यही देश ही मिले,
यही माता मुझे वरदान यही दीजिये।
विश्व में नाम था नाम रहेगा
भारत का सदा सम्मान रहेगा .जिन शहीदों ने जान लुटाई
उनका लबों पर नाम रहेगा .परचम हमारा प्यारा तिरंगा
दुनिया में ऊंचा निशान रहेगाफौजी हमारे है वीर सिपाही
देश इनके हाथों महफूज़ रहेगा . देवता के तुल्य है किसान यहां के
कोई अब ना भूखा इंसान रहेगा
खुशहाली देश की क्या खूब जवानी
भारत अब विश्व का सिरमौर रहेगा
Search Terms :अपना झंडा हमको ज्यादा, प्यारा अपनी जान से
युगों-युगों तक लहराएगा, सदा तिरंगा शान से..केसरिया रंग है झंडे में,
शौर्य, वीरता, त्याग का
हरा रंग है खुशहाली और,
जन-जन के अनुराग काश्वेत रंग तो सदा चाहता, सबको शांति जहान से
अपना झंडा हमको ज्यादा, …………………….इस झंडे के साथ देश का,
स्वाभिमान भी ऊँचा है.
कसम हमें ना होंने देंगे,
इस झंडे को नीचा है..नीला चक्र मध्य में कहता,बढ़े प्रगति-रथ शान से
अपना झंडा हमको ज्यादा………………………इस झंडे का मान बढ़ाने,
प्राण दिये हैं वीरों ने.
पा आजादी लाल किले पर,
फहराया रणधीरों ने.
झंडा गीतों की स्वर लहरी, गूँजे दूर वितान से.
अपना झंडा हमको ज्यादा, …………………
republic day poem in punjabi, poems indian republic day, short poem on republic day, republic day hindi shayari, patriotic poem on republic day in english, lines on republic day, hindi poems independence day, republic day speech in hindi
No comments:
Post a Comment