जीवन ना तो भविष्य में है
और ना ही अतीत में है
जीवन तो केवल इस पल में है
इसी पल का अनुभव ही जीवन है
इसलिए आपसे कहता हु
समय यू ही बीतते चला जायेगा
इस पल को जियो
आज में जियो
कल किसने देखा है
कल-कल ही होता है
वो कभी भी आज नही
हो सकता,
वो आज नही हो सकता.....!!
No comments:
Post a Comment